राजस्थानNews

जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद में पहुंचे मुख्य कार्यकारी अधिकारी मृदुल सिंह आईएएस

लोकतंत्र वोट करने से होगा मजबूत : मुख्य कार्यकारी अधिकारी

Chief Executive Officer Mridul Singh IAS reached the District Level Neighborhood Youth Parliament


श्रीगंगानगर, 15 मार्च।

नेहरू युवा केन्द्र श्रीगंगानगर द्वारा जिला प्रशासन के सानिध्य में माय भारत के युवाओं द्वारा शुक्रवार को जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद का आयोजन टांटिया विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि मुख्य कार्यकारी अधिकारी मृदुल सिंह आईएएस व कार्यक्रम अध्यक्ष कुलपति प्रो. एम.एम. सक्सेना द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने युवाओं को समय के सदुपयोग की सीख देते हुए जीवन के महत्वपूर्ण मोड़ पर सही रास्ता चुनने व आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में युवाओं की भूमिका पर भी बल दिया। साथ ही स्वीप गतिविधियों के अंर्तगत युवाओं को स्वयं मतदान करने एवं अपने घर के सभी सदस्यों को मतदान केंद्र तक लेकर आने का आह्वान करते हुए मतदान करने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो. डॉ. एम. एम. सक्सेना ने युवाओं को प्रेरक प्रसंगों के साथ आत्मविश्वास के साथ आगे बढने और जिम्मेदार युवा बनने के लिए प्रेरित किया। जिला युवा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह शेखावत ने माय भारत पोर्टल के साथ कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। द्वितीय सत्र में डॉ. मदनलाल जोशी रिटायर्ड असिस्टेंट डायरेक्टर कृषि विभाग द्वारा युवाओं को मिलेट्स के बारे में जानकारी प्रदान कर युवाओं को इसके अधिक उपयोग हेतु प्रेरित किया।


तृतीय सत्र में जिला खेल अधिकारी सुरेन्द्र विश्नोई ने युवाओं को फिटनेस एवं फिट इंडिया अभियान, खेलो इंडिया से संबंधित जानकारी देते हुए दैनिक दिनचर्या, सरकार की खेल योजनाओं, सरकारी नौकरी में खेलों को प्रोत्साहन इत्यादि के बारे में अवगत कराया। योगाचार्य लेफ्टिनेंट संदीप भांभू की अध्यक्षता में मॉक संसद का आयोजन किया गया। इसमें एक राष्ट्र-एक चुनाव के मुद्दे पर युवाओं ने पक्ष विपक्ष की भूमिका में अपने विचार साझा किए एवं युवाओं द्वारा श्रीगंगानगर जिले में युवाओं में बढ़ रहे नशे पर लगाम को लेकर विधेयक पर चर्चा के साथ प्रश्न काल का आयोजन कर वाद-विवाद किया गया।

इस अवसर पर जिला परिषद की ओर से युवाओं के लिए वीवीपैट का डेमो देकर वोट डालने की प्रक्रिया को विस्तृत रूप से समझाया गया तथा वोटर हेल्पलाइन से नाम जुड़वाना इत्यादि जानकारी युवाओं को प्रदान की गई। संसद को जानो प्रश्नोतरी का आयोजन भी किया गया एवं विजेताओं व मॉक संसद के प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। मंच संचालन योगाचार्य संदीप भांभू ने किया। धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती वर्षा सुईवाल ने किया।
इस अवसर पर डॉ. सुरजीत सिंह कसवां, डॉ. उम्मेद सिंह शेखावत. डॉ. बघेल. डॉ. सौरव गर्ग इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में केंद्र के स्वयंसेवक विकास कुमार, पूजा, रूपेश, पवन आदि का सक्रिय योगदान रहा। स्वीप प्रकोष्ठ से राकेश बंसल प्रधानाचार्य, अंकित मीठा, सुरेश नगर उपस्थित रहे।

JOIN OUR WHATSAPP GROUP

One Comment

  1. of course like your website but you need to check the spelling on several of your posts. A number of them are rife with spelling problems and I find it very bothersome to tell the truth nevertheless I will definitely come again again.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button