Short NewsNewsराजस्थान
सुमेरपुर में मंगलवार को होगा पाली संभाग का संभाग स्तरीय महिला सम्मेलन
सुमेरपुर| राजीव गांधी पंचायती राज संगठन राजस्थान के द्वारा पुरे राज्य में संभाग स्तरीय महिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित करवाए जा रहे हैं। इसी कार्यक्रम के तहत पाली संभाग का संभाग स्तरीय महिला सम्मेलन (न्याय का हक मिलने तक) मंगलवार काे सुमेरपुर में आयोजित किया जाएगा।
विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस प्रत्याशी व जिला परिषद सदस्य पाली हरिशंकर मेवाडा ने बताया कि 13 फरवरी काे सवेरे 12 बजे हाेटल मानसराेवर वाटिका मिटींग हाॅल में संभाग स्तरीय महिला सम्मेलन संगठन के राजस्थान प्रदेश प्रभारी जयंती भाटिया एवं प्रदेशाध्यक्ष सीबी यादव के सानिध्य में आयोजित हाेगा। सम्मेलन में उपखंड क्षेत्र से कांग्रेसजन सहित अन्यजन उपस्थित रहेंगे।
One Comment