दिपावली स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित
मारू सेन समाज जैतारण पट्टी अध्यक्ष चुनाव सहित सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यकारिणी का विस्तार
झुंठा ब्यावर / रायपुर – मारू सेन समाज बिराटिया हताई पर दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया जिस पर मारू सेन समाज जैतारण पट्टी अध्यक्ष चुनाव सहित सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यकारिणी का विस्तार कर एक विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया जिसमें निम्न प्रकार का कार्यकारणी का गठित किया गया
अध्यक्ष पद पर भरत नारायण लितरिया ,कोषाध्यक्ष भीखाराम धांधल उपाध्यक्ष महेंद्र गुड़िया सचिव बगदा राम खेड़ा प्रचार प्रसार मंत्री मनीष कुमार बडगूर्जर महासचिव नंदकिशोर बर सलाहकार बंसीलाल रायपुर कार्यकारिणी सदस्य कचरा राम रानीवाल राकेश सुरंग जैतारण मदन लाल आसरलाई पिंटू लिलाम्बा महावीर मेवाड़ा बुधराज राबडियाबास दिलीप जी बडग़ुर्जर बंशीलाल सेन ओम खिंची बगदाराम अकेली
वह अन्य कार्यकारिणी का भी गठित किया गया जिसमें सभी ने एक दूसरों को बधाई दी जिसमें समाज के कई बंधु उपस्थित रहे