कृषि अधिकारियों के द्वारा किया गया प्रक्षेत्र का निरीक्षण
लीलाम्बा/जैतारण
झुठा ब्यावर/रायपुर-कृषि विभाग ब्यावर के संयुक्त निदेशक राकेश चंद जैन, कृषि विज्ञान केंद्र रायपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक ईवीएम के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह चांदावत, सहायक कृषि अधिकारी, रायपुर संजय कुमार और सहायक कृषि अधिकारी जेतारण नारायण लाल प्रजापत ने रायपुर तहसील के लीलांबा, तथा जेतारण तहसील के बांझकुड़ी ग्रामों में कृषि विभाग के कलाकारों के द्वारा ढाँचा, मूंग, तिल, सिक्के तथा ग्वार के उन्नत बीजों का प्रदर्शन किया गया।
जिसका कृषि विभाग तथा केके द्वारा निरीक्षण किया गया, जिसमें किसानों के खेत में रखे गए मिनीकिट प्रदर्शन की स्थिति अच्छी पाई गई, यात्रा के दौरान कृषि अधिकारियों ने किसानों को यह सुझाव दिया कि खेती में फसल की पैदावार, खाद एवम क्रेता प्रबंधन, समन्वित कीट कृषि विज्ञान केंद्र रायपुर के प्रबंधन के तरीके और उन्नत कृषि कार्यों के बारे में जानने के लिए निरंतर संपर्क में रहें