News

आयुष्मान मोबाइल एप से ई-केवाईसी कर डाउनलोड करें आयुष्मान कार्ड

सुमेरपुर चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर गोविंद सिंह चुंडावत ने कहा की चिकित्सा विभाग सुमेरपुर द्वारा प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है.

उक्त कार्ड की ई केवाईसी का ब्लॉक स्तरीय टीम द्वारा भौतिक सत्यापन के दौरान डाक्टर गोविंद सिंह चुंडावत ने कहा की प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना के अंतर्गत देशभर के सूचीबद्ध सरकारी व निजी अस्पतालों में निःशुल्क इलाज के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 5 लाख रूपये तक के स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा के पालना में सुमेरपुर क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है.

यह भी पढ़े  वकील मण्डल देसूरी का नववर्ष स्नेह मिलन समारोह आयोजित

आम जन को लाभ देेने लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत उपखंड में लाभार्थी परिवार के प्रत्येक सदस्य के आयुष्मान कार्ड की ई-केवाईसी का कार्य किया जा रहा. मै आप सभी गणमान्य नागरिक बंधुओ से आग्रह करता हु कि आप अपना नाम बेनिफिसरी लिस्ट में सर्च करके देखते हुए ई के वाई सी करवाया जाना सुनिश्चित करे।

डाक्टर चुंडावत ने बताया कि सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 (एसईसीसी) के पात्र परिवारों के प्रत्येक सदस्य को आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा तथा कार्ड डाक से सीधे घर पर वितरण किया जाएगा।

WhatsApp Image 2024 01 02 at 4.33.39 PM

ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद गिरी ने कहा कि इस योजना से जुड़ने हेतु आयुष्मान मोबाइल एप के माध्यम से घर बैठे अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते है इसके लिए प्ले स्टोर से उक्त एप्पलीकेशन को डाउनलोड कर बेनेफिशरी विकल्प पर जाकर ई-केवाईसी कर लाभार्थी स्वयं भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इस संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी के लिए लाभार्थी दिए गए लिंक https://youtu.be/FPURyFO_Yvs?si=5H-_nG07YOraP9oT के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। तथा फील्ड स्तरीय कार्यकर्ताओं जैसे ए एन एम आशा सहयोगिनी, आंगनबाडी कार्यकर्ता सी एच ओ नर्सिंग ऑफिसर आदि के माध्यम से भी आयुष्मान कार्ड बनवाए जा सकते हैं.

IMG 20231224 WA0374

इस महत्त्वपूर्ण योजना से आप आज ही जुड़े ताकि आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहते हुए पूरे भारत में कही भी जांच उपचार परामर्श सेवा का लाभ उठा सके क्योंकि सुमेरपुर उपखण्ड क्षेत्र के बहुत से परिवार मुंबई अहमदाबाद बैंगलोर सहित अन्य शहरों में आजीविका हेतु प्रवास करते है ऐसे परिवारों के लिए यह योजना बहुत ही महत्वपूर्ण है इस योजना से जुड़कर प्रवासी व्यक्ति पूरे भारत में पंजीकृत सरकारी व गैर सरकारी हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा सकता है ब्लाक स्तरीय टीम में नर्सिंग ऑफिसर अशोक कुमार माली संदीप सिंह सुमित ब्यास सलीम मोहम्मद मोडाराम इमरान खान ने भौतिक सत्यापन का कार्य किए।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"
Back to top button