बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने कहा जमकर करें मतदान और बढ़ाएं प्रतिशत मतदान का
- पटना।
बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा लोकतंत्र की रक्षा एवं देश को विकास के मार्ग पर ले जाने के लिए जात पात, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर चुनाव जैसे लोकतंत्र के महापर्व में अवश्य शामिल हों और लोक सभा चुनाव 2024 में अपने अपने मतदान केंद्रों पर जाकर अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग अपने पसंदीदा प्रत्याशी के पक्ष में जरुर करें। आगे डॉ वर्मा ने कहा घड़ियाली आंसू बहाने वाले गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले नेता को अपनी वोट की ताकत से एहसास जरुर करा दीजिए। और हां, न किसी के बहकावे में आएं और न ही किसी के प्रलोभन में आएं ।
चाहे घरेलू कितनी बड़ी समस्याएं ही सामने में क्यों नहीं हो। सबसे पहले मतदान करें फिर कोई काम करें, यही मेरी अपील है। वैसे तो ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने अपने क्षेत्र में मतदान की प्रतिशत को बढ़ाने का पूरा प्रयास किया, फिर भी ज़िले की तमाम मतदाताओें का सहयोग अपेक्षित है। डॉ वर्मा ने बिहार के सभी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के तमाम मतदाताओं से आग्रह किया है कि जमकर मतदान करें और मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में ज़िला प्रशासन का सहयोग करें।