डॉ चावला शाहपुरा सीएमएचओ ही बने रहेंगे
शाहपुरा
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं राजस्थान के निदेशक (जन स्वास्थ्य) ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर कहा है कि 15 मार्च 24 को विभाग के कार्यालय अध्यक्षों के पद पर पद स्थापित चिकित्सक ही अग्रिम आदेश तक पदस्थापन स्थान के कार्यालय अध्यक्ष का कार्य संपादित करेंगे।
डॉ घनश्याम चावला ने बताया कि 15 मार्च 2024 के आदेश के अनुसार वह शाहपुरा सीएमएचओ कार्यालय के कार्यालय अध्यक्ष हैं । इसीलिए वह कार्यालयध्यक्ष के रूप में अग्रिम आदेश तक कार्य करते रहेंगे । विभागीय कार्यालय की समस्त वित्तीय शक्तियां एवं प्रशासनिक अधिकार उनके पद स्थापना में ही निहित है। राज्य सरकार के स्थानांतरण आदेश के अनुरूप ही उन्होंने शाहपुरा में सीएमएच ओ पद पर कार्यभार ग्रहण किया था। पूर्ववर्ती सीएमएचओ, माननीय उच्च न्यायालय से स्थगन प्राप्त कर आए हैं परंतु राज्य सरकार के आदेश के अनुरूप कार्यालय अध्यक्ष के रूप में वही कार्य करते रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि डॉ विष्णु दयाल मीणा कल ही उच्च न्यायालय से अपने स्थानांतरण पर स्थगन आदेश लाए थे अब राज्य सरकार के इस आदेश से डॉ विष्णु दयाल मीणा शाहपुरा में ही प्रतिस्थापन रहेंगे परंतु कार्यालय अध्यक्ष की तमाम शक्तियां डॉक्टर घनश्याम चावला के पास ही रहेगी।
यह भी पढे आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक 38 शिकायतें प्राप्त – जिला निर्वाचन अधिकारी