उत्तर प्रदेशCrime NewsNews

शराब के नशे में अनियंत्रित बाइक पुलिया से टकराई, एक की ठौर मौत दो की हालत गंभीर

जगम्मनपुर, जालौन।

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

पंचनद न्यूज से विजय द्विवेदी

शराब के नशे में अनियंत्रित मोटरसाइकिल सड़क के किनारे पुलिया से टकरा गई जिससे बाइक सवार तीन में एक अवयस्क किशोर की ठौर मौत हो गई एवं दो नवयुवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

WhatsApp Image 2024 07 19 at 17.19.31 e1721393557416

रामपुरा थाना अतंर्गत जगम्मनपुर जुहीखा पुल के पहले हिम्मतपुर मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल पुलिया से टकरा गई एक अल्पवय किशोर की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। बताया जाता है कि ग्राम हमीरपुरा (जगम्मनपुर) निवासी तीन नवयुवक दोस्त अंकित, मोहित, करन शाम सात बजे शराब के नशे में अपनी बजाज स्प्लेंडर मोटरसाइकिल UP 92 AA 5805 पर सवार होकर यमुना नदी के पार ग्राम जुहीखा गए थे  अनुमान है कि जुहीखा में इन तीनो ने और शराब पी ली जिस कारण यह और अधिक नशा में धुत हो गए , रात लगभग 11:00 बजे यह तीनों दोस्त मोटरसाइकिल से अपने गांव हमीरपुरा (जगम्मनपुर) वापस आ रहे थे उसी समय कर्णदेवी मंदिर प्रवेश द्वार के पास सड़क के किनारे अनियंत्रित हो पुलिया से टकरा गए जिससे अंकित पुत्र प्रतिभान उर्फ कलू दोहरे उम्र लगभग 15 वर्ष की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा मोहित पुत्र रामौतार उम्र लगभग 20 वर्ष , करन पुत्र बाबू कारीगर उम्र लगभग 21 वर्ष निवासीगण ग्राम हमीरपुरा गंभीर रूप से घायल हो गए.

WhatsApp Image 2024 07 19 at 17.19.30

ज्ञात हो कि मृतक अंकित अपने माता-पिता के तीन पुत्रों में सबसे बड़ा था। घटना की सूचना पाकर रामपुरा थाना से उप निरीक्षक हर्षवर्धन त्रिपाठी तथा जगम्मनपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक हरिकृष्ण मय हमराही मौके पर पहुंच कर घायलों को चिकित्सा हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा भेजा जहां गंभीर हालत होने के कारण उन्हें मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया गया तथा मृतक अंकित के शव को कब्जे में लेकर पांच नाम जाकर पोस्टमार्टम हेतु उरई भेजा गया।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button