कांग्रेस नेता दुर्गासिंह राठौड़ के प्रयासों से चामुंडेरी में कल आयोजित होगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर
रिपोर्ट डीके देवासी
कांग्रेस नेता दुर्गा सिंह राठौड़ ने बताया कि पेसोपेसिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल भीलो का बेदला की ओर से कल चामुंडेरी गांव में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा.
उपखंड बाली क्षेत्र के चामुंडेरी गांव में गुरुवार को आयोजित होने वाले चिकित्सा शिविर में स्त्री रोग, बाल रोग, हड्डी रोग, त्वचा रोग, पेट संबंधी रोग, मिर्गी, मौसमी रोग, बवासीर एवं आंख, कान, गला, मुंह संबंधी विभिन्न रोगों का उपचार किया जाएगा। मरीजों को परामर्श एवं निःशुल्क औषधियों का वितरण किया जायेगा। इसके अलावा चामुंडेरी में सभी प्रकार के मुफ्त परीक्षण, मरीजों का मुफ्त प्रवेश, मुफ्त भोजन, मुफ्त ऑपरेशन चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर पेसोपैसिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, भीलो का बेदला, उदयपुर द्वारा चिकित्सा शिविर का उद्घाटन गुरुवार को ग्राम चामुंडेरी में डॉ. दुर्गा सिंह राठौड़, कांग्रेस नेता बाली विधानसभा की उपस्थिति में किया जाएगा।
इस दौरान शिविर में कई जाने-माने विशेषज्ञ अपनी चिकित्सा सेवाएं देंगे. डॉ. दुर्गा सिंह राठौड़ ने बताया कि शिविर में स्त्री रोग, शिशु रोग, हड्डी रोग, त्वचा रोग, पेट संबंधी रोग, मिर्गी, मौसमी रोग, बवासीर एवं आंख, कान, गला, मुंह संबंधी रोग शामिल रहेंगे। विभिन्न रोगों से पीड़ित मरीजों को निःशुल्क परामर्श एवं औषधि वितरण किया जायेगा।
इस दौरान चामुंडेरी सरपंच जसवन्त राज मेवाड़ा ने कहा कि कांग्रेस नेता राठौड़ निःशुल्क चिकित्सा शिविरों के माध्यम से समाज सेवा का कार्य करते आ रहे हैं। गांव-गांव में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर लगाये जा रहे हैं। जिससे हजारों मरीजों को होगा फायदा हो रहा है.