Short NewsNewsस्थानीय खबर
शिक्षा अधिकारी बागड़ी ने किया न्यू राज पब्लिक विद्यालय में औचक निरीक्षण
रायपुर उपखण्ड सीबीईओ ढगलाराम बागड़ी ने न्यू राज पब्लिक माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।
सीबीईओ बागड़ी ने न्यू राज पब्लिक माध्यमिक विद्यालय की कक्षाओं का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से बातचीत की. सीबीईओ बागड़ी ने विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर बालको को अपने जीवन में अनुसासन, ईमानदारी, स्वास्थ्य, शिक्षा का जीवन में महत्व आदि बातो का अपने जीवन में अपनाने पर बल दिया।
इस दौरान स्कूल मैनेजर हनुवंत दान चारण ने सीबीईओ ढगलाराम बागड़ी का विद्यालय में आगमन पर स्वागत किया। यह जानकारी विद्यालय के शिक्षक कानदास वैष्णव ने दी.