Short Newsस्थानीय खबर
बालिका विद्यालय में सेवा भारती द्वारा शिक्षण सामग्री वितरित
- सादड़ी
स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में सेवा भारती समिति के माध्यम से स्वर्गीय चंपा बाई की स्मृति में उपयोगी शिक्षण सामग्री का वितरण किया।
प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने बताया कि भामाशाह मालाराम गेहलोत ने अपनी धर्मपत्नी चंपा बाई की स्मृति में सेवा भारती समिति के माध्यम से शिक्षण सामग्री वितरित कीतथा बालिकाओं को पढ़ाई कर जीवन में आगे बढ़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य माली ने गेहलोत का साफा व दुपट्टा द्वारा स्वागत किया। स्नेहलता गोस्वामी प्रकाश परमार मधु गोस्वामी महावीर प्रसाद कन्हैयालाल मनीषा ओझा कविता कंवर सरस्वती पालीवाल ने व्यवस्था संभाली।
इस अवसर पर वीरमराम चौधरी रमेश सिंह राजपुरोहित रमेश कुमार वछेटा सुशीला सोनी मनीषा सोलंकी गजेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया। उल्लेखनीय है कि सेवा भारती सामाजिक सरोकारों का निर्वहन करने मे सदैव अग्रणी रहती है।