बालिका विद्यालय में शिक्षण सामग्री वितरित
- सादड़ी
स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में रणवीर सिंह पारेख की स्मृति में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के माध्यम से शिक्षण सामग्री वितरित की गई।
इस अवसर पर विजय सिंह माली ने कहा कि रणवीर सिंह पारेख ने शिक्षक के रुप में जीवन पर्यन्त बालकों की सेवा की।उनकी सोच थी कि प्रत्येक बालक पढ़-लिखकर अच्छा नागरिक बनकर समाज व राष्ट्रोत्थान में अपनी भूमिका निभाएं। माली ने सभी विद्यार्थियों से रणवीर सिंह पारेख के सपने को साकार करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ द्वारा रणवीर सिंह पारेख के परिजनों द्वारा उपलब्ध कराई गई शिक्षण सामग्री कापियां पेन पेंसिल रबर शार्पनर ज्यामिट्री बाक्स विद्यार्थियों को वितरित की।मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया। इस अवसर पर स्नेहलता गोस्वामी प्रकाश परमार मधु गोस्वामी महावीर प्रसाद कन्हैयालाल मनीषा ओझा सरस्वती पालीवाल कविता कंवर वीरमराम चौधरी रमेश सिंह राजपुरोहित रमेश कुमार वछेटा मनीषा सोलंकी सुशीला सोनी व गजेंद्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
उल्लेखनीय है कि शिक्षक रत्न रणवीर सिंह पारेख सदैव बच्चों के लिए समर्पित शिक्षक थे। जरुरतमंद को शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराते थे ताकि बच्चों कीपढ़ाई लिखाई निर्विघ्न संपन्न हो।
Hiya, I am really glad I have found this info. Nowadays bloggers publish only about gossips and web and this is really frustrating. A good website with exciting content, this is what I need. Thank you for keeping this web site, I’ll be visiting it. Do you do newsletters? Cant find it.