लोकसभा चुनाव 2024News

भीषण गर्मी में मतदान बढ़ाने के लिए केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं प्रदान करें चुनाव आयोग : शंकर ठक्कर

मुम्बई/नई दिल्ली

कॉन्फ़डरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) महाराष्ट्र प्रदेश के महामंत्री एवं अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर ठक्कर ने चुनाव आयोग से अपील की है की देशभर में पहले एवं दूसरे चरण में मतदान अपेक्षा से काफी कम दर्ज किया गया है। इसका मुख्य कारण भीषण गर्मी रही है। तीसरे चरण का मतदान कल यानी सात मई को होने जा रहा है।

  • उच्च तापमान के दौरान, वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिए अलग कतारें, प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदान कतारों के लिए शेड्स और पेयजल की सुविधा प्रदान की जाए ताकि लोग आसानी से मतदान कर सकें और जल्दी घर वापस जा सकें। इससे मतदान प्रतिशत में वृद्धि होने की संभावना है।

महासंघ के महामंत्री तरुण जैन ने कहा कम मतदान के विभिन्न कारण हैं, मुख्यतः बढ़ती गर्मी. सुबह से ही तेज धूप है और मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ने की संभावना है, तापमान 40 से 45 डिग्री तक रह सकता है। इस तीव्र धूप में वरिष्ठ नागरिक और महिलाएं मतदान केंद्र तक जाने से बचते हैं, जिससे मतदान प्रतिशत कम हो सकता है। इसलिए सभी लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर मंडप, पेयजल व्यवस्था और वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।

शंकर ठक्कर ने आगे कहा कि चुनाव में सभी को अपने मताधिकार का हक बजाना चाहिए। घर से बाहर निकलें और बंपर वोटिंग करें यह आपका अधिकार है, मतदान करना और दूसरों को प्रेरित करना अनिवार्य है।


Read Also  कल अमावस्या को विश्वकर्मा मंदिरों में आयोजित होंगे धार्मिक कार्यक्रम दिन भर रहेगी रौनक


JOIN WHATSAPP GROUP 


 

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button