पुरस्कृत शिक्षक फोरम भीलवाड़ा के चुनाव में शर्मा अध्यक्ष कुमावत सचिव
- भीलवाड़ा
पुरस्कार शिक्षक फोरम जिला भीलवाड़ा इकाई के चुनाव वेद माता गायत्री शक्तिपीठ रोडवेज बस स्टैंड के पास संरक्षक राधेश्याम शर्मा के मुख्य आतिथ्य व निवृत्तमान अध्यक्ष डॉक्टर तेजराज मेवाड़ा की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से संपन्न हुए.
शिक्षक फोरम में अध्यक्ष जगदीश चंद्र शर्मा भीलवाड़ा, सचिव परमेश्वर प्रसाद कुमावत शाहपुरा, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार ओझा शंभूगढ़ को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया।
सभी ने सर्वसम्मति से संपूर्ण कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें संरक्षक राधेश्याम शर्मा, डॉक्टर तेजराज मेवाड़ा, डॉक्टर कृष्ण गोपाल जांगिड़, डॉक्टर रूपा पारीक, सांवल कुमार ओझा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाराशर, नरेश कुमार ओझा, पदम कुमार पाटनी, गोपाल लाल भील, उपाध्यक्ष नारायण लाल गाडरी, उदयलाल सेन, कन्हैयालाल वर्मा, सहसचिव सुधीर पीपाड़ा, सह कोषाध्यक्ष जिनेंद्र जैन, महिला मंत्री श्रीमती नीता रावत, मीडिया प्रभारी रमेश अगनानी, सह मीडिया प्रभारी बालकृष्ण मालू, संगठन मंत्री विष्णु पाराशर, प्रचार मंत्री मिश्रीलाल खारोल, सह प्रचार मंत्री कन्हैया लाल शर्मा, सांस्कृतिक मंत्री हरीश पंवार को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर संरक्षक राधेश्याम शर्मा ने कहा है कि संगठन को सामूहिक शक्ति से ही आगे बढ़ाया जा सकता है। डॉ कृष्ण गोपाल जांगिड़ ने कहा है कि संगठन में शक्ति होती हैं। पुरस्कृत शिक्षक अपने अधिकारों के लिए हमेशा तैयार रहे हैं।
डॉ तेजराज मेवाड़ा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि हमें मिलकर संगठन को नई ऊंचाइयां प्रदान करनी है। निर्वाचित अध्यक्ष जगदीश चन्द्र शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने किया।