शाहपुरा न्यूजNews

शाहपुरा में दो धार्मिक स्थलोें के बाहर अतिक्रमण मामला

बैरवा समाज ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन, जनहित में काम को कराया जाना चाहिए

  • शाहपुरा- पेसवानी

शाहपुरा के बैरवा समाज के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करके कलेक्टर को ज्ञापन दिया हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि बैरवा समाज के बाबा रामदेव मन्दिर कलिजंरीगेट के बाहर कराया गया निर्माण किसी भी प्रकार से अतिक्रमण नहीं है। कलेक्टर ने इस मामले में जांच का आश्वासन दिया है।

कलिजंरीगेट के बैरवा समाज की ओर से दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि वार्ड संख्या 33 में रामदेव मन्दिर में के आस पास के क्षेत्र में खेतीहर व मजदूर वर्ग के बैरवा समाज के लोग निवास कर रहे है। रामदेव मन्दिर चैक में विश्रांतिगृह का निर्माण सभी की सहमति से प्रांरभ कराया गया है। केवल कुछ लोग सहमति होने के बाद भी राजनीतिक प्रतिद्वंद्वता के चलते विरोध कर शिकायते कर रहे है। बैरवा समाज ने ज्ञापन में कहा है कि विश्रांति गृह का उपयोग सार्वजनिक ही होगा। यह निर्माण भी इसलिए कराया जा रहा है कि वहां दिन भर गंदगी पड़ी रहती है। कोई भी सफाई वहां पर नहीं होती है। गंदगी को हटवाने के लिए विश्रांति गृह का निर्माण सभी के लिए कराया जाना है।

बैरवा समाज ने कहा है कि पूर्व में वार्ड पार्षद, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की सहमति होने पर नगर पालिका से इस कार्य को संपन्न कराने के लिए वहां पर भी ज्ञापन दिया गया जिस पर आज विरोध करने वालों ने सहमति के हस्ताक्षर किये थे। ज्ञापन में बैरवा समाज के रामदेव मंदिर के पास गंदगी को समाप्त करने के लिए विश्रांति गृह के निर्माण कार्य को प्रांरभ कराने की छूट दी जावें।

आज ज्ञापन देने वालों में रतन बेरवा, जगदीश बैरवा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजकुमार बैरवा, अमित बैरवा, दुर्गालाल बैरवा, रामचंद्र बैरवा आदि मौजूद थे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजकुमार बैरवा ने बताया कि जिला कलेक्टर ने संपूर्ण मामले में विस्तार से सभी से जानकारी प्राप्त की तथा सभी को सांप्रदायिक सद्भाव को बनाये रखने का आव्हान किया। जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी पक्षों को आपस में बैठकर मामले का निस्तारण करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button