हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा कैनवास पर लिखा जयहिंद व हर घर तिरंगा
- सादड़ी
हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगरपालिका सादड़ी के तत्वावधान में स्थानीय देवी चंद मया चंद बोरलाई वाला राउमावि सादड़ी में तिरंगा कैनवास पर जय हिन्द व हर घर तिरंगा लिखकर अपनी भावनाओं को अभिव्यक्ति दी।
अधिशाषी अधिकारी नरपतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली व छगनलाल भाटी के निर्देशन में स्थानीय देवी चंद मया चंद बोरलाई वाला राउमावि सादड़ी परिसर में नगरपालिका द्वारा तिरंगा कैनवास पट्ट रखा गया जिसपर देवी चंद मया चंद बोरलाई वाला राउमावि, पीएम श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नं 1व 2, महात्मा गांधी विद्यालय मेघवालों बास, आदर्श विद्यालय, सनराइज पब्लिक स्कूल, दिल्ली कान्वेंट स्कूल,विनायक पब्लिक स्कूल,सिद्वि विनायक स्कूल, महर्षि दयानंद सरस्वती विदयालय बेथनी मिशन स्कूल, अक्सर लर्नर्स एकेडमी, वेलिंगटन इंग्लिश एकेडमी समेत नगर के विभिन्न सरकारी गैर-सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने जय हिन्द,हर घर तिरंगा जैसे वाक्य लिखकर अपनी भावनाओं को अभिव्यक्ति प्रदान की।
इस अवसर पर नगरपालिका कनिष्ठ अभियंता जयेश पालीवाल, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षिका सरस्वती पालीवाल, हेमंत गर्ग ने व्यवस्थाएं संभाली। राजपुरोहित ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज पीएम श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में तिरंगा मेला आयोजित किया जाएगा जिसमें विभिन्न सरकारी गैर-सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे तथा अपने द्वारा निर्मित हस्तशिल्प,वेस्ट टू बेस्ट,ड्राइंग का प्रदर्शन करेंगे। उल्लेखनीय है कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत 10अगस्त को तिरंगा रैली का आयोजन किया था जिसमें हजारों विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा शपथ ली।