Short Newsभीलवाड़ा न्यूज
संकट मोचन हनुमान मंदिर में हर मंगलवार को मिलेगा जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन प्रसाद

भीलवाड़ा
संकट मोचन हनुमान मंदिर हेड पोस्ट ऑफिस के सामने भीलवाड़ा के महंत बाबू गिरी महाराज ने बताया कि हर मंगलवार को पहली बार नए प्रकल्प जरूरतमंदों, असहायो के लिए निशुल्क भोजन प्रसाद प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक मिलेगा वर्ष के 52 मंगलवार के दिन प्रात 10 से 12 यह सेवा कार्य मंदिर से किया जाएगा इस बार का आयोजन प्रकाश चंद्र पोरवाल बलडियास श्री मुकेशानंद सेवा समिति की ओर से सौजन्य से है.

यह भी पढे
- सेलो फाउंडेशन का सुखा मुक्त राजस्थान अभियान के तहत पेरवा तालाब का पुनर्जीवन
- 87 साल की उम्र में बाली के पूर्व विधायक अमृत परमार ने राष्ट्र हित मे मतदान किया
- श्री इच्छाधारी बालाजी मंदिर मोहरा कला में पाटोत्सव कार्यक्रम, भजन संध्या का आयोजन आज होगा
- लोकतंत्र के पर्व पर दिखा उल्लास एवं उत्साह, यहा 66.04 प्रतिशत औसत मतदान
- पेरवा गांव में लोकतंत्र का पर्व उल्लास और उमंग से मनाया
One Comment