NewsShort Newsखास खबर
फालना झटपटिया बालाजी सेवा समिति ने पालिका ईओ को ज्ञापन सौप मंदिर की साज सजावट से कराया अवगत
Falna Jhatpatiya Balaji Seva Samiti submitted a memorandum to the Municipality EO and informed about the decoration of the temple.
फालना। झटपटीया बालाजी सेवा समिति फालना ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विनयपाल जाट को ज्ञापन देकर फालना मंदिरो में लाइट सजावट, रोशनी व्यवस्था, रंगोली, साफ सफाई व्यवस्था 20 तारीख से लेकर 26 तारीख तक संपूर्ण फालना खुडाला में करवाने के लिए ज्ञापन दिया।
ज्ञात रहे की इस सप्ताह में भगवान श्रीराम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अयोध्या में होने जा रहा हैं जो 496 वर्ष बाद संभव हो पाया है, अतः फालना खुडाला में बहुत ही सुंदर रोशनी व सजावट की जाए इसलिए अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन में मांग की गई की फालना के सभी सरकारी हॉस्पिटल, थाना परिसर, चौकी परिसर, और सभी गवर्नमेंट डिपार्टमेंट और मंदिरो की साज सजावट की जाए.
ज्ञापन देने वालों में सेवा समिति के अध्यक्ष शिव प्रकाश तिवारी, सलाहकार देवेंद्र सिद्धावत, उपाध्यक्ष प्रितपाल सिंह छाबड़ा, कोषाध्यक्ष महिपाल सिंह भाटी, गुरमुख दरियानी, प्रवक्ता कर्मवीर मेवाड़ा, चिंटू मालवीय, महेंद्र सिंह सहित कई रामभक्त उपस्थित थे।
श्रीराम से जुडी यह खबर भी पढ़े जन जन में श्रीराम विराजे, सुत कौशल्या प्यारे, पीले चावल बांट रहे हैं, हर घर राम दुलारे
One Comment