News

बैंक कैशियर बगतसिंह का विदाई समारोह

  • सांडेराव


राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक शाखा दुजाना के कैशियर बगतसिंह का स्थानांतरण पर बैंक स्टाफ ने भव्य कार्यक्रम के साथ विदाई समारोह आयोजित किया।


इस अवसर पर नए कैशियर विट्टू गोयल, विक्रम मीणा, कुलदीप, ललित, परीक्षित, यतीश,बैंक मित्र हरीश कुमार, मुकेश मीणा, विशाल नामदेव ने उन्हें पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह के साथ माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर बैंक कर्मियों के अतिरिक्त गांव के गणमान्य आधा सैकड़ा लोगों ने समारोह में सम्मिलित होकर बगतसिंह को सम्मानित किया बैंक मैनेजर सुरेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि बगतसिंह का व्यक्तित्व बहुत ही सादगी भरा एवं मिलनसार होने के कारण हम लोगों को कभी कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। बगतसिंह अपने कर्तव्य के प्रति सदैव ईमानदार रहे और आज इस शाखा के अपने अन्तिम दिवस में भी उन्होंने बैंक के कामकाज निपटाये।

बैंक मैनेजर सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बगतसिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर व्यापक प्रकाश डाला और कहा कि श्री बगतसिंह ने 6 साल 6 माह की सेवा करने के पश्चात दुजाना शाखा से अवश्य कार्यमुक्त हुये किन्तु वे बैंक के लिये व समाज के लिए सदैव अपनी सेवाएं स्वतंत्र होकर दे सकेंगे। उन्होंने बगतसिंह जी के दीर्घायु एवं स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की। भाजपा युवा मोर्चा मंत्री भुजवेंद्र प्रताप सिंह राजपुरोहित ने कैशियर बगतसिंह को एक सरल, सहज व्यक्तित्व का धनी बताते हुए उन्हें एक ईमानदार, कर्मठ कर्मचारी बताया। कार्यक्रम समारोह में हड़मत सिंह, ईश्वर सिंह राणावत, महेंद्र सिंह राणावत, राजदीप सिंह, गजेंद्र सिंह, विजय सिंह, नारायण सिंह, मदनभाई परमार सहित भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

Khushal Luniya

Meet Khushal Luniya – Young Tech Enthusiast, Graphic Designer & Desk Editor at Luniya Times Khushal Luniya is a Brilliant young mind who has already Mastered HTML and CSS, and is Currently diving deep into JavaScript and Python. His passion for Computer Programming and Creative Design sets him apart. Alongside being a budding Graphic Designer, Khushal is making his mark

3 Comments

  1. There are actually a whole lot of particulars like that to take into consideration. That may be a nice point to carry up. I supply the thoughts above as general inspiration but clearly there are questions like the one you bring up the place a very powerful thing shall be working in honest good faith. I don?t know if greatest practices have emerged around issues like that, but I’m certain that your job is clearly identified as a fair game. Each girls and boys feel the impact of only a moment’s pleasure, for the remainder of their lives.

  2. Hey would you mind letting me know which web host you’re working with? I’ve loaded your blog in 3 completely different web browsers and I must say this blog loads a lot quicker then most. Can you recommend a good internet hosting provider at a honest price? Thanks, I appreciate it!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button