झारखंडShort News
नवनियुक्त डीएसई को सहपाठियों ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित कर बधाई दिया
- टुण्डी / धनबाद
धनबाद के जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार को उनके सहपाठियों ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया और बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।
यह भेंटवार्ता केवल औपचारिकता भर मानी जाय । हपाठी रविकांत मंडल ने बताया की हमसभी एक साथ पढ़ाई किया हैं यह भेंट केवल औपचारिक है । मिलने वाले में मुख्य रूप से रविकांत मंडल,राजु कुमार साव, इरशाद अंसारी पहुंचे. आयुष कुमार को हाल ही में जिला शिक्षा पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है और उनके सहपाठी उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देने पहुंचे. ।।