Short News
आत्मवंलभ जैन सेवा मंङल सादङी के अध्यक्ष का सत्कार समारोह आयोजित
श्री सादड़ी राणकपुर मंडल मीरा भायंदर द्वारा श्रीमान वसंत जावंतराज रांका के आत्म वल्लभ जैन सेवा मंडल सादड़ी (राज) के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने जाने पर सत्कार बहुमान किया गया.
समारंभ में मंडल अध्यक्ष डॉ महेंद्र जैन (जोधावत), उपाध्यक्ष नगराज राठौड़, सचिव संगीता बाफना, सहित रमेश बम्बोली, भवन निर्माता प्रकाश चंडालिया, पत्रकार दीपक जैन, किशोर जैन निर्मल जैन, भावेश जैन , निखिल पालरेचा, धीरज जैन ,राहुल जोधावत, किशोर जैन ,दिनेश जैन, परिमल मेहता,महावीर जैन ,विकास पारिख,नयना जोधावत, शिला मेहता, ऋतु मेहता , वीना धोखा, संतोष जैन,अनिष्का जैन, भाविका बाफना आदि की उपस्थिति रही.
सभी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष वसंत रांका का शॉल माला ट्रॉफी सह मुंह मीठा करवाकर आभार प्रकट किया। हमे उम्मीद ही नही आशा है कि नूतन कार्यकारिणी के गठन के साथ ही अध्यक्ष महोदय संघ ओर समाज को प्रगति के शिखर पर ले जाने में सफल रहेगे
That is really interesting, You’re an overly professional blogger. I’ve joined your feed and sit up for in search of extra of your wonderful post. Additionally, I have shared your web site in my social networks!