Short NewsLocal News
आग से बाड़ जलकर खाक, पार्षद की तत्परता से बड़ा नुकसान टला
सादडी
नगर के रणकपुर रोड स्थित रेबारियों की ढाणी की ढाणी वार्ड नं 7 में ट्रासंफार्मर में आग लगने से खेत की बाड़ जलकर खाक हो गई।
आग लगने की सूचना भवर माली ने फोन कर पार्षद नारायण राईका को दी। सूचना मिलते ही तत्परता दिखाकर तुरन्त पार्षद नारायण राईका मौके पर पहुंचे और पहले विद्युत विभाग डिस्कॉम के जेईएन तौकीर हुसैन को कॉल कर लाइट कटवाने की सूचना दी और अग्निशमन वाहन को मौके पर बुलाया। अग्निशमन की गाड़ी ने तत्काल पहुंच कर आग पर काबू पाया।
इस दौरान मोहन मीना, छगन राईका, पुनाराम राईका, वेलाराम मीना, समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।
यह भी पढ़े IPS सुधीर जोशी ने किया पदभार ग्रहण, चित्तौड़गढ़ जिले में लिया चार्ज
This really answered my problem, thank you!