नरेगा मझदुरो को दी वित्तीय साक्षरता और बैंकिंग स्कीम की दी जानकारी
क्रिसिल फाउंडेशन और रिज़र्व बैंक के अन्तर्गत चल रहे मनी वाइज वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत आज नरेगा में काम कर रहे मझदूरो को बैंक की सभी प्रकार की स्कीम , वित्तीय समावेश तथा डिजिटल लेनदेन पर जानकारी दी गई।
मनी वाइज के फलासिया सेंटर मैनेजर पूनम चंद लोहार तथा राजस्थान बाल कल्याण समिति के ब्लॉक कोडिनेटर सुंदर सिंह गरासिया ने बताया की वर्तमान में चल रहे नरेगा कार्यक्रम के अन्तर्गत काम कर रहे लोगो के मझदूरी सीधे खाते में ट्रांसफ़र होती हैं लेकिन लोगो को बैंक में अपने खाते से सम्बंधित जानकारी नहीं होने केवाईसी नहीं होने और खाते इनऑपरेटिव होने की स्तिथि में उनको बार बार बैंक के चक्कर काटने पड़ते हैं।
ऐसी स्तिथि में बैंक में भी सही जवाब नहीं मिलने से ग्राहकों को परेशानी होती हैं । इससे सम्बंधित ई। समस्याओं का निराकरण कैसे करना , केवाईसी कैसे करनी साथ ही प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना , प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना , सुकन्या समृद्धि योजना पीपीएफ बचत खाते APY आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
मीटिंग में कालू सिंह मेट ने भी लोगो के खाते बंद होने की स्तिथि में मनीवाइज़ सेंटर पर जा कर या फिर मैं प्रगति की सखी देवी बाई ने भी सहयोग करने की बात कही । बैंक सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी पूनम। हैंड लोहार और सुंदर सिंह गरासिया ने दी । अंत में बैंक सम्बंधित जानकारी देने हेतु मेट कालू सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में कुल 120 लोगो की भागीदारी रही।
Hello my friend! I want to say that this post is awesome, nice written and include almost all important infos. I would like to see more posts like this.