शॉर्ट सर्किट से खेतों में लगी आग सैकड़ो में बीघा की नरई व भूसा हुआ राख
जगम्मनपुर,जालौन।
विद्युत शार्ट सर्किट से खेतों में आग लगने के कारण सैकड़ो बीघा की नरई एवं हजारों कुंतल भूसा जलकर राख हो गया।
रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर के निकट विद्युत शार्ट सर्किट के कारण आग लगने से हार्वेस्टर के द्वारा गेहूं की फसल काटने के बाद भूसा बनने के लिए खेतों में खड़ी अवशिष्ट नरई एवं खेतों में रखें गेहूं बेझर भूसा के ढेर सहित काली ईट भट्ठा के लिए संग्रहित हजारों कुंतल लाही का भूसा जलकर राख हो गया।
बताया जा रहा है कि आज शुक्रवार की दोपहर समय लगभग 1:00 बजे जगम्मनपुर के निकट अनिरुद्ध सिंह सेंगर के खेतों के पास प्राइवेट नलकूप के लिए गए विद्युत तारों से एक चिंगारी खेतों में गिरी जिससे खेतों में गेहूं की फसल के अवशिष्ट भाग नरई में आग लग गई। तेज हवा चलने के कारण देखते-देखते आग ने प्रचंड रूप धारण कर लिया जिससे लगभग 300 एकड़ खेतों की नरई एवं खेतों में रखा गेहूं बेझर का भूसा जलकर राख हो गया। वहीं काली ईट भट्टा जगम्मनपुर के लिए संग्रहित लगभग नौ हजार कुंतल लाही के भूसे का ढेर भी जलकर भस्मीभूत हो गया।
सूचना पाकर जिलाधिकारी जालौन के निर्देश पर उप जिलाधिकारी माधौगढ़ विश्वेश्वर सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष रामपुरा सोनू श्रीवास्तव, उप निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, जगम्मनपुर चौकी प्रभारी एवं उप निरीक्षक रामकिशोर सिंह मय पुलिस बल एवं दमकल की दो गाड़ियों सहित तत्काल मौके पर पहुंच गए व आग बुझाने के सार्थक प्रयास किए। जहा बमुश्किल आग पर काबू पाया।
आग का रूप इतना प्रचंड था कि यदि उचित समय पर प्रशासनिक सहायता ना होती तो समीप के बेनीपुरा गांव तक आग पहुंच सकती थी। इस घटना में भले ही अनाज का नुकसान ना हुआ हो लेकिन नरई एवं भूसा जलने से पशुओं के लिए भोजन का संकट उत्पन्न हो गया है।
यह भी पढ़े
शाहपुरा ज़िले में स्वच्छता सुनिश्चित करने हेतु वार्डवार प्रभारी अधिकारी नियुक्त
पिंजरा पोल व मंगलेश्वर महादेव गौशाला मादा का निरिक्षण व भौतिक सत्यापन किया
शाहपुरा विधायक लालाराम बेरवा पश्चिमी बंगाल की चुनावी सभाओ को करेंगे संबोधित
You could certainly see your enthusiasm within the paintings you write. The arena hopes for more passionate writers such as you who aren’t afraid to say how they believe. Always go after your heart.