गोगाजी भक्त भादर नाथ की प्रथम पुण्यतिथि मनाई
रामपुरा मटोरिया में श्री गोगामेड़ी धाम पर मंगलवार को गोगाजी भक्त भादर नाथ की प्रथम पुण्यतिथि भारत माता आश्रम के महन्त रामनाथ अवधूत के सानिध्य में मनाई गई।
सोमवार रात्रि को जागरण कार्यक्रम रखा गया जिसमें दुर दराज से व आसपास के गांवों से सैंकड़ों की संख्या में ग्रामवासियों ने भजनों का आनंद लिया। मंगलवार को प्रातः काल विधिविधान व मंत्रोच्चार द्वारा हवन कार्यक्रम रखा गया एवम समाधि पूजन किया गया जिसमें सभी प्रमुख लोगो ने भाग लिया। इसके पश्चात गोगामेड़ी रामपुरा के छड़ीधारी खेतानाथ द्वारा सभी संतो एवम भक्तों के लिए भंडारा रखा गया व सभी संतों को शॉल एवम भेंट पूजा प्रदान कर विदाई दी गई।
कार्यक्रम में महन्त योगी कर्म नाथ ,योगी अजीत नाथ, भक्त लालचंद, संतोष कुमार, श्याम स्वामी हिन्दू जागरण मंच के तहसील संयोजक महेश सोनी एवम बड़ी संख्या गणमान्य जन एवम भक्त एवम मातृ शक्ति उपस्थित थे.
यह भी पढ़े त्रिपुर से आए सेमलानी दम्पत्ति ने सेवा केन्द्र का अवलोकन कर सहयोग का विश्वास दिलाया
बहादुरी को सम्मान – भीषण सड़क हादसे में घायलों के लिए ”मसीहा” बनकर पहुँची थी दो बहनें
सेवा भारती सूरतगढ़ का वार्षिकोत्सव आयोजित
One Comment