News
शान्तिनाथ मंदिर पर चढ़ाई ध्वजा
श्री शांतिनाथ जैन देवस्थान ट्रस्ट फालना के कोषाध्यक्ष मोहित मेहता ने बताया कि मंदिर की 23 वी ध्वजा सुबह 8 बजे श्रीमती चम्पाबाई मूलचंद जी शाह परिवार द्वारा ढोल की सुमधुर ध्वनि के साथ चढ़ाई गई कार्यक्रम के दौरान महिला मंडल द्वारा मंदिर में प्रातः साढ़े 7:30 बजे पूजा प्रारंभ की गई है ध्वजा के उपलक्ष में लाभार्थी परिवार द्वारा शाही करबा का आयोजन भी रखा गया इस अवसर पर लाभार्थी परिवार के फ़तेचंद एम शाह , अशोक परमार,रमेश मेहता,देवेंद्र चोपड़ा,राम किशोर गोयल,अमित मेहता,रमेश चोपड़ा,दिलीप मेहता,नरेश मेहता,जगदीश मेहता,भेरु लाल कटारिया,मनोज चौधरी प्रफुल जैन,जयंतीलाल जैन,गजराज जैन, संभव जैन आदि लोगों की उपस्थिति में ध्वजारोहण का कार्यक्रम हर्ष और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ