नाणा-चामुंडा माताजी का मेले में झलका आस्था का सैलाब, भक्तो की रही रेलमपेल
रिपोर्ट डीके देवासी
उपखण्ड बाली क्षेत्र नाणा में चामुंडा माताजी का प्रथम बार मेले के आयोजन में आस पास गाँवो के सेकड़ो लोगो की उपस्थिती रही. इस दौरान बाहर से पधारे भक्तो का रेलिया गांव के समस्त ग्रामवासी द्वारा हार्दिक स्वागत किया गया. मेले मे भोपाजी विरकाजी परमार, भेरुजी के भोपाजी वणियाजी परमार,बाली विधयाक पुष्पेंद्रसिंह राणावत बीजापुर,रामपुरा सरपंच कैलाश गरासिया व नाणा सरपच प्रतिनिधि नाणा और भोनाराम देवासी ने चामुंडा माताजी के विशाल प्रतिमा नाणा के सबसे बडे तीर्थ दर्शनोदय अतिशय क्षेत्र चामुंडा माताजी मंदिर का पहली बार वार्षिक मेला महोत्सव के दौरान चामुंडा माताजी का पहला वार्षिक मेला महोत्सव के दोपहर की अवधि में चामुंडा माताजी भव्य मेला में जिसमें महिला की भूमिका भी महत्वूपर्ण रही इस वार्षिक पहले मेले में बड़ी संख्या में श्रद्घालु पहुंचे थे देवासी श्रद्घालुओं को द्वारा गाड़ी जीप, बाइक, से आए सुविधा उपलब्ध कराई गई थी चामुंडा माताजी के मेला का सौभाग्य भावाराम देवासी, दराजाराम देवासी आदि की उपस्थिति रही.
Great write-up, I’m normal visitor of one’s blog, maintain up the nice operate, and It is going to be a regular visitor for a long time.