Short Newsशाहपुरा न्यूज

शाहपुरा जिला गैस वितरकों द्वारा सर्व सहमति से कार्यकारणी का गठन

शाहपुरा

सुरेश मोनू छीपा
रिपोर्टर

सुरेश मोनू छीपा, शाहपुरा - रिपोर्टर 

emailcallwebsite

जिला मुख्यालय के भीलवाड़ा और शाहपुरा जिले के सभी एलपीजी गैस वितरकों द्वारा भीलवाड़ा और शाहपुरा जिले की कार्यकारिणी सर्वसम्मति से गठित की है.

जानकारी के अनुसार राजेश सोलंकी ने बताया कि सभी गैस वितरकों ने सर्व सहमति से कार्यकारणी का गठन किया जिसमें अध्यक्ष रामेश्वर लाल खटीक (शाहपुरा भारत गैस), सीताराम खटीक (भाग्यलक्ष्मी भारत गैस), मनसुख गुर्जर (आसींद गैस एजेन्सी), उपाध्यक्ष पद पर घिसा लाल यादव ( राजेश गैस सर्विस), महासचिव सुनील (अर्पित इंडेन), कोषाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष मुकेश (एचपीगैस सर्विस पिपलुंद) से कोषाध्यक्ष , हरित सिसोदिया (चामुण्डा भारत गैस ) सचिन पद पर सहसचिव सुरेश चौधरी ( कमल गैस सर्विस) सह सचिव, आबिद हुसैन रंगरेज (डिलक्स इंडेन आसींद, जीवन टांक (महक भारत गैस), मीडिया प्रभारी राजेश सोलंकी को प्रवक्ता के पद पर निर्विरोध चुना गया।


Read Also  बुंदेलखंड के तीर्थ स्थलों में प्रमुख पंचनद को नहीं मिल पा रहा यथोचित सम्मान


Join Luniya Times News WhatsApp Group By Click Here


आपको लुणिया टाइम्स की वेबसाइट कैसी लगी?

View Results

Loading ... Loading ...

 

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button