NewsShort News

ग्राम लाम्बा में आयोजित होगी चार दिवसीय नाइट कबड्डी प्रतियोगिता

बनेड़ा 

परमेश्वर कुमार दमामी
रिपोर्टर

परमेश्वर कुमार दमामी, संवाददाता - बनेड़ा

mailcallvissit

ग्राम पंचायत बामणिया के गांव लाम्बा में श्री मारुति नवयुवक मंडल के तत्वाधान में श्री बालाजी प्रो कबड्डी लीग (नाईट टूर्नामेंट) का आयोजन दिनांक 14 मई से 17 मई तक बालाजी प्रांगण में होगा।

जिसमे 6 टीमें भाग लेगी लाम्बा नाइट राइडर्स, लाम्बा सनराइजर्स, लाम्बा सुपर किंग्स, लाम्बा कैपिटल्स, लाम्बा रॉयल चैलेंजर्स, लाम्बा किंग्स। प्रत्येक टीम लीग मैच में 5 मैच खेलेगी एवं अंकतालिका की टॉप 4 टीमों के बीच सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच 17 मई को होगें। विजेता, उपविजेता टीम एवं प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को ट्रॉफी एवं अन्य पुरुष्कार वितरित किए जाएंगे।
सभी 6 टीमों के ऑनर होंगे, ग्राम में पहली बार आयोजित हो रही प्रतियोगिता से सभी खिलाड़ियों एवं ग्रामवासीयों मैं उत्साह है।

प्रतियोगिता संयोजक एवं भामाशाह नरेंद्र सिंह कानावत लाम्बा ने बताया कि खेल से आपसी भाईचारा, स्नेह और प्रेम बढ़ता है, टीम वर्क की अहमियत समझ आती है। इस टूर्नामेंट मैं केवल लाम्बा, खारीखेड़ा एवं देबीखेड़ा के खिलाडी ही भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन पश्चात इंटर ग्राम पंचायत टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।


आपको लुणिया टाइम्स की वेबसाइट कैसी लगी?

View Results

Loading ... Loading ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button