रानी में लॉयंस ट्रस्ट द्वारा विशाल निशुल्क पांच दिवसीय परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन
- रानी
रानी में ललित मेमोरियल लॉयंस हॉस्पिटल’ में ट्रस्ट द्वारा संचालित विशाल निःशुल्क पांच दिवसीय परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन किया होगा जो दिनांक 01 जून 2024 से 05 जून 2024 तक ललित मेमोरियल लॉयंस हॉस्पिटल मोखमपुरा रानी मे आयोजित किया जायेगा
इस मेगा परामर्श शिविर में हॉस्पिटल की नियमित चिकित्सको की अनुभवी टीम द्वारा सेवाएं दी जाएगी जिसमे अपने क्षेत्र की एकमात्र महिला चिकित्सक स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. मिथलेश जैन द्वारा सेवाएं दी जाएगी महिला चिकित्सक होने के नाते महिलाएं अपनी समस्याओं के बारे में डॉक्टर से चर्चा कर सकेगी।
साथ ही गुजरात के सुप्रसिद्ध हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश कुमार पटेल द्वारा हड्डी रोग एवं जोड़ रोग फ्रैक्चर कमर दर्द घुटनो के प्रत्यारोपण सम्बंधित सभी बीमारियों का निदान किया जायेगा
जनरल फिजिशियन डॉक्टर अभिषेक दाधीच द्वारा ह्रदय रोग डायबिटीज ब्लड प्रेशर श्वास रोग टाईफाइड इत्यादि रोगो का निदान एवं रेजिडेंट डॉक्टर ताहिरा खान फिजियोथेरेपी डॉक्टर निकुल कुमार राव द्वारा सम्बंधित सभी बीमारियों का इलाज कर दवाईयां माइक्रोलैब्स लिमिटेड बैंगलोर के निदेशक श्री दिलीप सुराणा निवासी बालराई के सहयोग से निःशुल्क दी जाएगी
अतः इस पांच दिवसीय निःशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर में निःसहाय एवं निर्धन लोगों को उनके स्वlस्थ्य लाभ हेतु लॉयंस क्लब रानी के सानिध्य में सेवाएं दी जा रही है जिसमे आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर इस विशाल शिविर का लाभ लेवे
यह सूचना लॉयन नवरतन सी मेहता व लॉयन घीसूलाल चौधरी अध्यक्ष सचिव व प्रोजेक्ट चेयरमैन, लॉयन्स आई हॉस्पिटल ट्रस्ट द्वारा दी गई।