रानी के लायंस हॉस्पिटल में निशुल्क मेघा शिविर आयोजित हुआ
लायंस हॉस्पिटल एवं लायंस आई हॉस्पिटल में आयोजित निःशुल्क शिविर में 1496 रोगियों की जांच की गई| शिविर में वॉयस चांसलर आरयूएचएस एसएमएस अस्पताल जयपुर डॉक्टर सुधीर भंडारी ने शिविर में उपस्थित रोगियों एवं आमजन से संवाद किया एवं उन्होंने बताया की भारत चौथा पाचवा व्यक्ति शुगर की बीमारी से पीड़ित है। 35% व्यक्ति ब्लड प्रेशर के शिकार है युवाओं में अचानक हार्ट अटैक हो रहे हैं 10 में से 8 लोगों को छाती में दर्द भी नही होता है लेकिन साइलेंट अटैक हो रहे है उन्होंने आजकल देश में बढ़ते हुए कैंसर के रोगियों के लिए चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज कल तंबाकू एवं गुटखा का अधिक चलन होने के कारण कैंसर की बीमारियां देश में अधिक बढ़ गई है.
डॉ सुधीर भंडारी ने लोगों से विभिन्न बीमारियों के होने के लक्षण एवं उनसे बचाव के बारे में प्रदर्शन के माध्यम से विस्तार से समझाया उन्होंने बताया की कोविड के बाद हार्टअटैक स्ट्रोक व डायबिटीज के रूप में कोस्ट कोविड के प्रभाव के रूप में अधिक रोगी आ रहे हैं जिनमे लकवा के रोगी बढ़े हैं कोविड के बाद लोगों की याददाश्त कम होने लगी है डा पी एम जे एफ लॉयन वी के लाडिया ने लायंस क्लब रानी द्वारा की जा रही समाज सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि रानी का क्लब राज्य ही नहीं देश में अग्रणी है उन्होंने कहा कि विश्व में 209 देशों में लायंस क्लब द्वारा सेवाएं दी जा रही है विश्व में 9000 प्रोजेक्ट चल रहे हैं जिसमे 251 प्रोजेक्ट भारत में है जिसमे एक रानी में है.
ट्रस्ट के अध्यक्ष नवरतन सी मेहता ने बताया कि इस शिविर का आयोजन खोड़ निवासी स्व लीला बाई संचेती के दिव्य आशीष से रवि जयश्री पोत्री धुर्वी संचेती चेंबूर के सहयोग से आयोजित किया गया. भामाशाह युगराज बी जैन जुगराज पुनमिया लायंस अध्यक्ष भरत कुमार प्रजापति प्रोजेक्ट चेयरमैन घीसूलाल चौधरी ने अपने विचार प्रकट किए सचिव हरीश सुराणा ने सभी को धन्यवाद दिया व्यवस्थापक महेश कुमार व महिपाल राठौड़ ने बताया कि शिविर में विभिन्न बीमारियों के 1496 रोगियों की जांच कर लाभान्वित किया गया एवं 325 चश्मे मुफ्त वितरित किए गए.