NewsReligious

विद्या भारती के विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक सादड़ी में गणपति स्थापित

विद्या भारती के विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक सादड़ी में श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रतापगढ़ के भैया श्रवण और उनके साथियों तथा कन्या भारती और बाल संसद के बालकों के द्वारा श्री गणेश की प्रतिमा विधिवत पूजा अर्चना कर स्थापित की गई।

प्रतिमा की स्थापना के समय जिला समिति के सदस्य दिनेश त्रिवेदी, स्थानीय विद्यालय के व्यवस्थापक नारायण लाल लोहार, समिति सदस्य हरिसिंह राज पुरोहित व अनिल बोहरा ने गणेश पूजन कर प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता गणेश जी की आरती संपन्न की.

इस अवसर पर बहन लारा उपाध्याय एवं भैया देव शर्मा के द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में समस्त आचार्य बंधु भगिनी, बाल संसद के भैया और कन्या भारती की बहनों ने पूजा अर्चना में भाग लिया। प्रधानाचार्य मनोहर लाल सोलंकी ने शांति पाठ करवा कर आभार प्रकट किया।

One Comment

  1. Hi there! I’m at work surfing around your blog from my new iphone 4! Just wanted to say I love reading your blog and look forward to all your posts! Carry on the excellent work!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button