News
गौपुत्र सेना सोजत विशाल रक़्त दान शिविर लेकर बेठक हुयी सम्पन्न
सोजत
झुंठा ब्यावर / रायपुर – सोजत के स्थानिय राधा कृष्ण मंदिर में बेठक हुयी आगमी 25/06/2024 को गौपुत्र सेना राष्ट्रीय संस्थापक अमर गौपुत्र सम्पत सिह जन्मदिन के शुभअवसर पर गौपुत्र सेना
के तत्वाधान होने वाले रक्त दान शिविर के बारे में विचार विचार कर शिविर की रूप रेखा तयार की गई जिसमें सेना के सभी सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई आज की मीटिंग में गौसेना पाली जिला प्रभारी दिनेश मेवाडा , जिला कोषाध्यक्ष बालकीशन उणेचा, जिला उपाध्यक्ष , रवि मेवाड़ा,हेमाराम गहलोत, चंद्र प्रकाश तंवर, चेतन मेवाड़ा, अमन जी सोनी, दिनेश चितारा, नरेश (बबलु) पार्षद सुरेश जी घारु, दिलीप चौधरी, श्रीकेश मालाणि, गौतम परिहार , यश उणेचा , जगदीश उणेचा, आदि ने उपस्थित होकर इस मीटिंग को सफल बनाया।।