विश्व हिंदू परिषद गौरक्षा प्रांत मंत्री के नेतृत्व में धरने पर बैठे कार्यकर्ता
लालापुर के अमिलिया तरहर में फिर गर्मी माहौल, डटी पुलिस पीएसी
विजय शुक्ला
बारा लालापुर थाना क्षेत्र के अमिलिया ग्राम सभा में बीते बुधवार को मोहर्रम के ताजिया जुलूस के समय अवधेश द्विवेदी के घर में घुसकर उन्हें और उनके परिजनों के साथ हुई मारपीट के मामले में घटना के पांचवें दिन विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा प्रांत मंत्री काशी प्रांत लालमणि तिवारी कार्यकर्ताओं के साथ अंमिलिया गांव पहुंच गए विश्व हिंदू परिषद के नेता के पहुंचने की सूचना से पुलिस भी सकते में आ गई.
मामले को संभालने के लिए तीन एसीपी और कई थानों की पुलिस गांव में डट गई उधर डीसीपी के आश्वासन में धरना खत्म हुआ गौ रक्षा प्रांत मंत्री काशी प्रांत मंत्री लाल मणि तिवारी के अमिलिया गांव में आने की सूचना पर क्षेत्र के कई पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए लालमणि तिवारी अमिलिया गांव के तिराहे पर दरी बिछाकरकर बैठ गए इस बीच संघ के मौजूद लोग कीर्तन भजन शुरू किया उसके बाद प्रांत मंत्री ने मौजूद लोगों और पुलिस अफसर के बीच कहां इस विश्व हिंदू परिषद के लोग हैं जहां भी हमारे लोगों को प्रताड़ित किया जाएगा हम अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे चाहे उसके लिए हमें जेल क्यों न जाना पड़े।
इस बीच उन्होंने पुलिस कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक ओर अवधेश को उसके परिवार सहित मारपीट घायल कर दिया गया जो अस्पताल में जीवन और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहा है वहीं दूसरी ओर बिना पूछताछ के मुकदमे से जेवर लुट जाने की धारा ही हटा दी गई उन्होंने पुलिस अफसर से कहा कि मुकदमे में लूट की धारा नहीं बढ़ने और धारा हटाने वाले विवेचक को सस्पेंड करने और गांव में रहने वाले मौलिक के खिलाफ कार्यवाही करने तक इसी स्थल पर बैठे रहेंगे साथ ही आरोपियों पर रासुका लगाने की मांग की साथ ही कहा कि गांव की सरकारी भूमि तालाब को पाठ कर इसमें मकान व धार्मिक स्थल बना दिया गया है सरकार इसको भी खाली करवाये उन्होंने कहा कि हम पुलिस को एक दिन तक देखेंगे अगर एक दिन में उनकी मांगे नहीं पूरी हुई तो यह मुख्यमंत्री से मिलकर उक्त मामले की शिकायत करेंगे।