जर्जर तारों से मिलेगी निजात, बिजली तार की जगह लगाए जा रहे हैं डॉग तार
रिपोर्ट – विजय शुक्ला प्रयागराज
जूही फीडर में तार व विद्युत पोल बदलने से लोगों को मिलेगी राहत
बारा, प्रयागराज। शंकरगढ़ विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत जूही फीडर की मेन लाइन के सभी तारों तथा विद्युत पोल को बदलने का काम बहुत तेजी से चल रहा है जिससे तार टूटने जैसी समस्याएं कम होगी और लोगों को बिजली की समस्या से निजात मिल सकेगी।
बता दे कि शंकरगढ़ विद्युत उपकेंद्र की सबसे लंबी लाइन जूही फीडर है।
इस फीडर में अक्सर तार टूटने, पोल गिरने जैसी समस्याएं होती रहती हैं। जो भी इस फीडर का उपभोक्ता है वो तार टूटने की वजह से परेशान रहता था। विद्युत विभाग तथा जन प्रतिनिधियों के प्रयास से जूही फीडर के सभी तार व पोल को बदलने की योजना कुछ महीने पहले पास हुई थी। बताया गया कि आर डी एस एस योजना के तहत जूही फीडर के सभी तारों तथा खभों को बदल जाएगा। शुक्रवार को भी जूही फीडर में नए खंभों पर तार लगाने का काम जारी रहा।
जेईएन रवि प्रकाश ने बताया कि विद्युत व्यवस्था को सुधारने के लिए बिजली विभाग का पूरा प्रयास जारी है। पहले जूही फीडर में बीजल तार लगा था। अब उसकी जगह डॉग अर्थात उससे मोटा तार लगाए जा रहा है। नए पोल और नए तार लग जाने से जूही फीडर की बिजली की समस्या से निजात मिलेगी।