News
घाणेराव निवासी भाटी बने तीसरी बाद कोषाध्यक्ष,ईष्ट मित्रों ने दी बधाई
देसुरी। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा देसूरी के चुनाव निर्विरोध निर्वाचन हुआ जिसमें घाणेराव के मंगलसिह भाटी को लगातार तीसरी बार कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुना गया।
- भाटी के मधुर व्यवहार, इमानदार, सहनशीलता व अच्छी कार्यशैली को देखते हुए भाटी को पुनः तीसरी बार संघ के पदाधिकारियों ने निर्विरोध कोषाध्यक्ष बनाया।भाटी कोषाध्यक्ष मनोनीत होने पर संघ के प्रदेश व जिला पदाधिकारियों ने कहां कि इससे संगठन को मजबूती मिलेगी ओर नेतृत्व मजबूत होगा।
इस अवसर पर चुनाव अधिकारी मुकनाराम बावल ने कहा कि संगठन को मजबूत करने में कोषाध्यक्ष की अहम् भूमिका होती है ओर उसका ही प्रतिफल है कि भाटी को तीसरी बार कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुना गया।