Short News
बाली जैन मित्र मंडल ओर महावीर जैन नवयुवक मंङल संस्थान ने 4 कुर्सी 1टेबल किये भेट
श्री बाली जैन मित्र मंडल मुंबई एवम श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल संस्थान बाली की ओर से राजकीय होमियोपैथिक ब्लॉक औषधालय बाली में 4 कुर्सी एवम 1 टेबल स्प्रेम भेंट किया गया।
- बाली
रिपोर्ट – विक्रम बी राठौड़ मुंबई/बाली
आज श्री बाली जैन मित्र मंडल मुंबई एवम श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल संस्थान बाली की ओर से राजकीय होमियोपैथिक ब्लॉक औषधालय बाली में 4 कुर्सी एवम 1 टेबल सप्रेम भेंट किया गया।
डॉक्टर स्वाति ने मंडल का एवम मंडल अध्यक्ष नरेंद्र परमार का आभार प्रकट किया एवम कहा की श्री बाली जैन मित्र मंडल मुंबई को हमने निवेदन किया और तुरंत प्रभाव से मंडल ने व्यवस्था की जो 36 कौम के सदस्य बंधुओ को प्रेरित करने वाला सराहनीय कार्य है। हमारी कामना है की मंडल हमेशा समाजोपयोगी कार्य करता रहे। उक्त समय धीरज चारण, अमित देवगन, गुमान सिंह उपस्थित रहे।