सादड़ी 23फरवरी।
स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में आयोजित रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा शिविर में बालिकाओं ने सरस्वती पालीवाल से आत्मरक्षा के गुर सीखे।
सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुए इस शिविर में सर्वप्रथम प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने आत्मरक्षा की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए इस शिविर की उपादेयता बताई और आशा व्यक्त की कि इस शिविर में बालिकाएं आत्मरक्षा के गुर सीखकर आवश्यकता पड़ने पर उपयोग करेगी। वरिष्ठ अधयापिका कविता कंवर ने शिविर के दौरान करणीय कार्यों की जानकारी दी। तत्पश्चात मास्टर ट्रेनर्स व वरिष्ठ अध्यापिका सरस्वती पालीवाल ने आत्मरक्षा के गुर सिखाए। बालिकाओं ने आत्मरक्षा के विभिन्न तरीकों का अभ्यास किया। सुशीला सोनी ने शिविर की व्यवस्थाएं संभाली।
इस अवसर पर स्नेहलता गोस्वामी, प्रकाश परमार, मधु गोस्वामी, महावीर प्रसाद, कन्हैयालाल, मनीषा ओझा, प्रकाश कुमार शिशोदिया,वीरमराम चौधरी, रमेश सिंह राजपुरोहित, रमेश कुमार वछेटा, गजेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
यह भी पढ़े एक दिवसीय जिला स्तरीय अहिंसा एवं कौमी एकता सम्मेलन का शुभारंभ
उल्लेखनीय है कि इस शिविर में श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय व अधीनस्थ उच्च प्राथमिक विद्यालयों की बालिकाओं ने भाग लिया। बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए सिद्ध की दृष्टि से प्रतिवर्ष रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाता है।
An impressive share, I just given this onto a colleague who was doing a little analysis on this. And he in fact bought me breakfast because I found it for him.. smile. So let me reword that: Thnx for the treat! But yeah Thnkx for spending the time to discuss this, I feel strongly about it and love reading more on this topic. If possible, as you become expertise, would you mind updating your blog with more details? It is highly helpful for me. Big thumb up for this blog post!
Hey there are using WordPress for your blog platform? I’m new to the blog world but I’m trying to get started and set up my own. Do you need any html coding expertise to make your own blog? Any help would be really appreciated!