सादड़ी-विजेता टीम का बालिका विद्यालय परिवार ने किया अभिनंदन
सादड़ी 25सितंबर। स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की 17वर्ष व 19वर्ष की नेटबॉल टीम द्वारा जिला स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता में विजेता ट्राफी के साथ विद्यालय लौटने पर वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सरस्वती पालीवाल व टीम के खिलाड़ियों का प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के नेतृत्व में विद्यालय परिवार के सदस्यों ने अभिनंदन किया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।
माली ने बताया कि वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सरस्वती पालीवाल के निर्देशन में 19वर्ष व 17वर्ष की टीम ने जिला स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया।
19 वर्ष की टीम में सोनिया की कप्तानी में शांति, सानिया, रिंकू,काजल,काजल, शिवानी, कोमल, सजना,पायल,आसमा निवेदिता ने भाग लिया। इसी प्रकार 17वर्ष की टीम में रेखा की कप्तानी में कविता, विनिता,गौरी,वर्षा, दिव्या,इशिका, खुशबू, पार्वती, भाविका, मांगी तथा भावना ने भाग लिया। इनमें से चयनित बालिकाएं राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।
इस अवसर पर स्नेहलता गोस्वामी महावीर प्रसाद मधु गोस्वामी कन्हैयालाल मनीषा ओझा कविता कंवर वीरम राम चौधरी रमेश सिंह सुशीला सोनी मनीषा सोलंकी व पुरुषोत्तम समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
उल्लेखनीय है कि जिला स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 19से 22सितंबर तक हुआ।राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आगामी माह गंगा पुर सिटी में होगी।