भारुंदा में सामाजिक अंकेक्षण के तहत आयोजित की ग्रामसभा
उपखण्ड क्षेत्र के भारुंदा में वर्ष 2023-24 प्रथम व द्वितीय छः माह अवधि तक समस्त कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम दिनाक 19 जून 2024 से 23 जून 2024 तक किया गया व आज 24 जून को ग्रामसभा का आयोजन किया गया.
ग्रामसभा का आयोजन सरपंच हिम्मताराम मीणा की अध्यक्षता में किया गया जिसके तहत सामाजिक अंकेक्षण कमेठी बीआरपी मदन मेघवाल व वीआरपी के द्वारा ग्राम पंचायत में चल रहे नरेगा कार्यों व स्वच्छ भारत मिशन का निरक्षण किया व रिपोर्ट प्रपत्र तैयार की गई तथा ग्रामसभा में उपस्थित सभी ग्राम वासियो को सामाजिक अंकेक्षण के द्वारा किया गया.
कार्य बीआरपी मदन मेघवाल ने पढ़ कर सुनाया गया व बीआरपी मदन मेघवाल ने ग्रामीणों को बताया है कि जिनको खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है उन सभी लोगों को अपने राशन डीलर के पास जाकर राशन कार्ड के सभी सदस्यों की ekyc करवाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया,ग्राम सभा प्रभारी किशोर सिंह ने सभी ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी व ग्रामीणों से सुझाव लिए गए विभिन्न समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया ग्राम सभा सफलतापूर्वक हुई।
इस मौके पर उपस्थित ग्राम विकास अधिकारी मानसी स्वामी, कनिष्ठ सहायक मनोज खंडेलवाल, वीआरपी कमला, बिन्दु सोलंकी,गोविन्द कुमार, कृषि पर्यवेक्षक देवेंद्र पालीवाल, समस्त वार्डपंच , आंगनवाडी कार्मिक व ग्रामीण मौजूद थे।