Short NewsReligious
लुधियाना मे गच्छाधिपती विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वर जी माराज साहेब का भव्य चातुर्मास मंगल प्रवेश
रिपोर्ट – विक्रम बी राठौड़, मुंबई/बाली
पंजाब के शिरोमणी श्री संघ लुधियाना में पंजाब केशरी आत्म वल्लभ समुद्र इंद्रदिन्न रत्नाकरसूरि जी के क्रमिक वर्तमान पट्टधर गुरु वल्लभ समुदाय के गच्छाधिपति परम पूज्य श्रुतभास्कर, जैनाचार्य श्रीमद विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी म.सा. आदि साधु साध्वी जी भगवंतों का सामैया,मंगल चातुर्मास प्रवेश हर्षोल्लास के साथ हुआ।
15 जुलाई 2024, सोमवार • 8:00 बजे प्रवेश प्रारंभ स्थल से मैन रोड नजदीक अजय स्वीट्स समुद्र नगर ,सुन्दर नगर से प्रवेश धर्म सभा किंग पैलेश, में हुई हजारो गुरू भक्त लुधीयाना पहुचे मुंबई, मारवाङ, दिल्ली, बेगलोर , बाली, ओसतरा, सादङी ,मुङारा ,बिजोवा बङोदा आदी जगहो से गुरू भक्त पधारकर कर गुरू भंगवत के मुखारबिंद से मांगलिक प्रवचन सुना गुरूभंगवत के मंगल प्रवेश पर बेङ की मधुर ध्वनी के साथ गुरू भक्त नाचते हुए गाते हुए प्रवेश आनंद लिया।