Short NewsNews

रानी उपखंड के ग्राम जवाली में पूजित अक्षत कलश के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली

श्रीराम मंदिर अयोध्या से दिव्य व पूजन किए हुए अक्षत आए हुए है उनको श्री मुक्तेश्वर हनुमानजी मंदिर से श्री चामुंडा माता जी मंदिर तक ढोल नगाड़े के साथ धूमधाम के साथ अक्षत कलश को ले जाया गया.

श्रीराम से जुडी यह खबर भी पढ़े  भेजे हैं पीले चावल,घर घर अलख जगाने को,श्रीराम मंदिर की है प्राण-प्रतिष्ठा,न्यौता सबको आने को

श्री हनुमान जी के श्री चरणों में अर्पण किया व श्री चामुंडा माताजी के श्री चरणों में अर्पण करते हुए दिव्य अनुभव और आत्मिक और आध्यात्मिक शांति और शुकून का अनुभव हुआ. 550 वर्षो के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मौजूद ग्रामवासियों व आस पास से पधारे सभी सभी राम भक्तो को दिया।

IMG 20231224 WA0374

हम सब अति भाग्यशाली है की ये स्वर्णिम पल का सौभाग्य अक्षत से श्रीराम मंदिर भव्य प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण देने का कार्य हमें मिला। इसके लिए लाखो राम भक्तो के बलिदान के बाद ये सुअवसर आया है.
रामदूत बनकर हमे उनके काम करने का इस जन्म में भी पुण्य मिल रहा है. जवाली मंडल में अयोध्या से आए पांच गांवों के अक्षत जिसमे गुंडा गंगान, ढारिया, ईटनदरा मेड़तियांन, नादाना के राम भक्तो की टोली को दिए गए. ये टोलिया अपने अपने ग्राम में घर घर जाकर प्रभु श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता देगे। इस दौरान भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमे जालम सिंह, रघुवीर सिंह, अंकित वैष्णव, मनोहर सिंह, नरेश सिंह, प्रमोद सिंह, भरत प्रजापत, सुरेश, अशोक सिंह, जगदीश मालवीय, लालदास, नरेश सिंह, पप्पू देवासी, मगाराम कुम्हार, मोहन चौधरी, नरपत घांची व ग्रामवासियों की सैकडो संख्या मौजूद रही.

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button