Short News
गुरू भंगवततो का चातुर्मास मंगल प्रवेश हर्षोल्लास के साथ हुआ
रिपोर्ट – विक्रम बी राठौड़
श्रीनाकोङा पार्श्वनाथ भगवान मंदीर उपाश्रय नसवाङी (बङोदा) मे गुरू भंगवततो का चातुर्मास मंगल प्रवेश हर्षोल्लास के साथ हुआ आत्म-वल्लभ-समुद्र-इन्द्र-रत्नाकरसूरिश्वरजी के क्रमिक पट्टधर प.पू.वर्तमान गच्छाधिपति श्रुत भास्कर आचार्य देव श्रीमद् विजय धर्मधुरंधर सुरीश्वरजी महराज के आज्ञानुवर्ती प.पू.समयज्ञ उपाध्याय श्री अनंतचन्द्र विजयजी म,सा, संगीत प्रेमी मुनि श्री अरिहंत विजय म,सा,का 17/जुलाई का चातुर्मास प्रवेश श्री नसवाडी श्वेतम्बर,मुतिॅपुजक, जैन संघ में बडी ही धुमधाम से हुआ हजारो गुरू आस पास के गावो से पधारकर गुरूभंगवत के मुखारबिंद से मांगलिक प्रवचन सुनने का लाभ लाया।