Haifa Hero Martyr Major Dalpat Singh Shekhawat’s 105th Martyrdom Day will be organized tomorrow in Jaipur – Bhati
पाली जिले की समस्त तहसीलों इकाइयों एवं गांव से हजारों की तादाद में आज शाम पाली से होंगे रवाना
हाइफा हीरो शहीद मेज़र दलपतसिंह शेखावत सर्किल नया गांव में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर जयपुर करेंगे प्रस्थान
देसुरी। 23 सितंबर 2023 को जयपुर में आयोजित रावणा राजपूत समाज के अंतराष्ट्रीय महासम्मेलन हाईफा हीरो शहीद मेज़र दलपतसिंह शेखावत देवली के 105 वे बलिदान दिवस पर प्रदेश युवा अध्यक्ष श्याम सिंह भाटी व समाजसेवी मातृशक्ति भगवत कंवर नाथावत बर ने पाली जिले कि समस्त तहसील समस्त इकाई एंव गांव गांव का दौरा कर समाज बंधुओं को पीले चावल देकर जयपुर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महासम्मेलन में पहुंचने का निमंत्रण दिया।
युवा प्रदेश अध्यक्ष श्याम सिंह भाटी ने बताया कि पाली जिले से 25 बस एवं 50-60 छोटी गाड़ी से हजारों समाज बंधुओं का सैलाब जयपुर के लिए पुरे पाली जिले से रवाना होगा। भाटी ने बताया कि पाली जिले की अलग-अलग स्थान से आने वाले समस्त समाज बंधु पाली में हाइपा हीरो शहीद मेजर दलपतसिंह शेखावत सर्किल पर पहुंचकर शेखावत की प्रतिमा को माल्यार्पण व दीप प्रचलित कर हजारों की संख्या में जय घोष के साथ रवाना राजपूत समाज बंधु पाली से जयपुर के लिए आज 22 सितंबर रात्रि 9:00 बजे रवाना होंगे।