भीलवाड़ा न्यूजShort News
कंवलियास में ग्रीष्मकालीन हैंडबॉल प्रशिक्षण शिविर का समापन
- भीलवाड़ा
गौतम सुराणा कंवलियास (भीलवाड़ा)
जिला हैंडबॉल संघ की ओर से ग्रीष्मकालीन हैंडबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कंवलियास की मॉडर्न स्पोर्ट्स अकादमी में हुआ।
जिला हैंडबॉल संघ अध्यक्ष अशोक पोखरना व सचिव विश्वजीत सिंह ने बताया कि कवलियास में 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 50 खिलाडियों ने भाग लिया तथा जिला हैंडबॉल संघ की और से कोच दुर्गेश सिंह राठौड़ और सहायक कोच पांचुराम नायक ने अपनी सेवाए दी।
आयोजन सचिव किशोर छतवानी ने बताया कि समापन समारोह में सरपंच प्रतिनिधि रामप्रसाद कुमावत, यश कंप्यूटर प्रबंधक गौतम सुराणा, चरण सिंह राठौड़, नीमा नाथ योगी विनोद जोशी गणपत सिंह राठौड़ आदि लोग मौजूद थे खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Read More News शाहपुरा प्रीमियर लीग में तिसरा दिन शाहपुरा सुपर किंग्स के नाम रहा