Short Newsस्थानीय खबर
हनुमान जन्मोत्सव पर विद्यालय के छात्रों को मिष्ठान वितरित
भगवान श्री हनुमान जी के जन्मोंत्सव पर रणकपुर रोड़ स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मिनो का झुपा स्कूल में शिक्षिका आशा नंदवाना, सुभिता चौधरी व स्कूल स्टाप द्वारा हनुमान जी की पूजा अर्चना कर बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया।
इस मौके पर युवा अध्यक्ष, स्कूल एसएमसी सदस्य जगदीश भील उपस्थित रहा और बच्चों को शिक्षा के साथ साथ धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने व अपनो से बड़े बुजुर्ग, महिलाओ का सम्मान करने हेतु अवगत करवाया गया।
लोक सभा चुनाव में किस पार्टी का समर्थन कर रहे है ?
- भाजपा (67%, 307 Votes)
- कांग्रेस (23%, 105 Votes)
- अन्य (10%, 46 Votes)
Total Voters: 458
Loading ...
यह भी पढ़े
बनेड़ा में पांच दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव के मुख्य दिवस पर आज होगी विशाल भजन संध्या
मुंबई के भायंदर में श्री हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया
हनुमान जयंती पर शोक्या का खेड़ा में कल होगी विशाल भक्ति संध्या
“मेरा वोट जरूर होगा” थीम के साथ लोकसभा आम चुनाव-2024 स्वीप रैली का आयोजन