Short NewsReligious
मुंबई के भायंदर में श्री हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया
भायंदर
श्री हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ओर सुख शांती की प्रार्थना की गई
हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में भायंदर पश्चिम 60 फुट रोङ शांती नगर ईदरा कोंपलेक्स के वहा पर महेश्वर महादेव मंदीर मे पंचमुखी हनुमानजी की पुजा करके सुख शांती की प्रार्थना की हर वर्ष की सुबह 6 बजे लाइन लग गई थी सभी ने पंच मुखी हनुमानजी को तेल नारीयल , हार व प्रसादी चढाकर पुजा की ओर अपने परीवार की सुख शांती की कामना की. हर साल की भाती ईस साल भी ठंङी छाछ की व्यवस्था की गई सभी भक्तो को बुंदी का प्रसाद बाटा गया यह जानकारी मंदीर के पुजारी श्रीमाली ने दी.
लोक सभा चुनाव में किस पार्टी का समर्थन कर रहे है ?
- भाजपा (67%, 307 Votes)
- कांग्रेस (23%, 105 Votes)
- अन्य (10%, 46 Votes)
Total Voters: 458
Loading ...
यह भी पढ़े
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 24 को भीलवाड़ा में, भाजपा कार्यालय पर लेंगे कार्यकर्ता बैठक
नारकोटिक्स टीम पर हमले का आरोपी 15 हजार रुपए का ईनामी बदमाश शाहपुरा में गिरफ्तार
One Comment