- पंचनद से विजय द्विवेदी
माधौगढ़ , जालौन
क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ के आवास पर पत्रकार पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के बीच होली मिलन समारोह हर्षोल्लास एवं धूमधाम से संपन्न हुआ जिसमें मिष्ठान ,शीतल पेय ग्रहणोपरान्त पुष्प वर्षा कर रंग गुलाल लगा उपस्थित सभी एक दूसरे के गले मिले ।
क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ आवास पर क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र कुमार बाजपेई के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में उप जिलाधिकारी माधौगढ़ विश्वेश्वर सिंह व तहसील क्षेत्र के समस्त पत्रकारो के बीच हर्ष व उल्लास के साथ होली मिलन समारोह संपन्न हुआ । इस अवसर पर उपजिलाधिकारी माधौगढ़ विश्वेश्वर सिंह ने उपस्थित पत्रकारों का स्वागत करते हुए पवित्र मन से सहयोग की अपेक्षा की व इस कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए सीओ माधौगढ़ की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र कुमार बाजपेई ने सभी का स्वागत करते हुए पत्रकारों एवं पुलिस के बीच के तालमेल की उपयोगिता पर चर्चा कर सदैव सहयोग की अपेक्षा की व किसी गलतफहमी के कारण उत्पन्न मतभेदों को बातचीत के साथ सुलझाने व आपसी सद्भाव बनाए रखने पर बल दिया।
पत्रकारों की ओर से विजय द्विवेदी जगम्मनपुर ने पत्रकारों की तुलना दर्पण से करते हुए पत्रकार व लेखक की सामाजिक उपयोगिता व उद्देश्य बताते हुए कलम के प्रति ईमानदार रहकर पत्रकारिता की पवित्रता को बनाए रखने का अनुरोध किया तथा इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए क्षेत्राधिकारी वाजपेई व कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए उप जिला अधिकारी विश्वेश्वर सिंह का आभार व्यक्त किया । प्रिंस द्विवेदी माधौगढ़ ने तहसील गठन के बाद से प्रथम बार इस प्रकार आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम के लिए क्षेत्राधिकारी का आभार व्यक्त किया व उपस्थित अधिकारियों व पत्रकारों को होली की शुभकामनाएं ज्ञापित की। अखिलेश कुमार सविता ने अपेक्षा की कि प्रथम बार आयोजित पुलिस ,प्रशासन ,पत्रकार के बीच होली मिलन समारोह की यह परंपरा व परस्पर सहयोग की भावना स्थाई बनी रहेगी । अजीत उपाध्याय ने कहा कि होली का पर्व प्रेम के रंगो से सभी को एकाकार करने वाला पवित्र त्यौहार है।
इस अवसर पर वेद प्रकाश याज्ञिक माधौगढ़, दीपक उदैनियां, जावेद खान सरावन महेंद्र गौतम माधौगढ़, संतोष याज्ञिक, मोनू शर्मा, देवेंद्र कुमार, विनोद कुशवाहा,अवधेश विश्वकर्मा ,पवन याज्ञिक,श्वेता राजावत ,दीक्षा राठौर, प्रद्युम्न द्विवेदी गणेशनगर, नीलेंद्र राजावत गोहन, सत्येंद्र कुमार जालौन ,अनुज शर्मा ,कुलदीप रामपुरा, अंकित दीक्षित माधौगढ़, सौरभ कुमार रामपुरा, प्रशांत भदौरिया, घनश्याम सेंगर, अनिरुद्ध कुशवाह, विशाल दुबे, दीपू शर्मा ,रितिक कुमार ,अनूप कुशवाहा, अजीत उपाध्याय, विपिन कुशवाहा गोहन, देवेंद्र सिंह भगवानपुर,भोला पाठक ईंटो,नीलकमल ईंटों, गोपाल दुबे ईटों, सुरेंद्र सिंह परिहार गोहन ,विपिन कुशवाहा गोहन, अवधेश कुमार माधौगढ़, सहित अनेक पत्रकार उपस्थित थे
One Comment