EDUCATIONShort Newsस्थानीय खबर
बाली की बहार सैयद गार्गी पुरस्कार से हुई सम्मानित, दी बधाईयां
- बाली
पत्रकार – राकेश चौहान, बाली
राजस्थान सरकार बालिका शिक्षा फाउण्डेशन व बालिका शिक्षा फाउण्डेशन राजस्थान के तत्वाधान में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित सैकण्डरी परीक्षा, 2023 में 83.17 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर बाली निवासी बहार सैयद पुत्री सैयद अल्फाज़ अली, विद्यार्थी विवेक सीनियर सैकंडरी स्कूल, बाली को उक्त उत्कृष्ट उपलब्धि हेतु “गार्गी पुरस्कार” योजनान्तर्गत प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाता है।
यह प्रमाण पत्र सचिव, बालिका शिक्षा फाउण्डेशन, जयपुर व शासन सचिव, स्कूल शिक्षा एवं भाषा विभाग के द्वारा जारी किया गया है।
साथ ही बहार को सम्मानित करने पर सेवानिवृत प्राध्यापक सैयद अजमत अली, सैयद समीम, अतिरिक्त विकास अधिकारी सैयद अशफाक अली, पीएम पठान, रजिया पठान, अमजद पठान, शबाना सोनिया, आइशा सैयद, समीना सैयद, आलिया, अरिश सैयद, मोहम्मद शान सहित परिवार जनों ने मिठाई खिलाकर बधाई व शुभकामनाएं दी।