संस्था प्रधान बैठक में हाउस होल्ड सर्वे, प्रवेशोत्सव तथा नव भारत साक्षरता कार्यक्रम की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सादड़ी 16 मई।
स्थानीय पीएम धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली के सानिध्य में बैठक हुई जिसमें हाउस होल्ड सर्वे, प्रवेशोत्सव,नव भारत साक्षरता अभियान की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
माली ने बताया कि बैठक में उपस्थित सभी संस्था प्रधानों ने एक एक कर अपने विद्यालय के द्वारा किए गए हाउस होल्ड सर्वे के दौरान सर्वेक्षित अनामांकित व ड्रापआउट बालक बालिकाओं की, प्रवेशोत्सव के तहत किए गए नए प्रवेश की तथा नव भारत साक्षरता अभियान के तहत सर्वेक्षित निरक्षरों की जानकारी दी।
इस पर शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी माली ने अनामांकित को निकटतम आंगनबाड़ी या विद्यालय में नामांकन कराने,ड्राप आउट विद्यार्थियों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने तथा निरक्षरों को वालंटियर्स का सहयोग लेकर साक्षर करने का निर्देश दिया। बैठक में शाला दर्पण प्रभारी कन्हैयालाल ने शाला दर्पण को अद्यतन करने तथा डिजिटल प्रवेशोत्सव एप की जानकारी दी तथा डिजिटल प्रवेशोत्सव एप का उपयोग करने को कहा।माली ने एम डी एम, दुग्ध वितरण योजना, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, विद्यालय रैंकिंग तथा विद्यालय विकास योजना पर चर्चा कर संबलन प्रदान किया। बैठक में संस्था प्रधान कसना राम माली, गौतम चंद पालीवाल, राजकुमार, लहरी राम मीणा ने भी सुझाव दिए। बैठक में राजा राम चौधरी,सोमप्रधान शर्मा, राम शर्मा समेत समस्त संस्था प्रधान उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने स्व.भैरोंसिंह शेखावत “बाबोसा” को श्रद्धा सुमन अर्पित किए